बरगवां हनुमान मंदिर में 19 से 21 जनवरी तक भव्य राम कथा का आयोजन श्रद्धालु सादर आमंत्रित

Share this post

बरगवां हनुमान मंदिर में 19 से 21 जनवरी तक भव्य राम कथा का आयोजन श्रद्धालु सादर आमंत्रित

अनूपपुर / जिले के बरगवां हनुमान मंदिर में कलश यात्रा पंचांग पूजा 19 जनवरी को हनुमान मंदिर बरगवां से प्रारंभ की जाएगी पूरे बरगवां में कलश यात्रा निकली जाएगी और कलश यात्रा वापसी होकर राम कथा का गायन किया जाएगा हर्षोल्लास के साथ कहने में खुशी हो रही हैं कि जिस प्रकार राम जी 14 वर्ष के वनवास को पूर्ण कर के अयोध्या पधारे तो सम्पूर्ण अयोध्या वासी दीपावली उत्सव मनाने लगे।आज पुनः वही स्वरूप अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दिन हैं समस्त भारत वासी आज इस उत्सव को पुनः अपने जीवन में संजो कर रख रहे इसी पुण्य कार्य में हमारे प्राचीन बरगवा हनुमान जी महाराज मंदिर प्रांगण में त्रिदिवसीय रामकथा का आयोजन हनुमान जी की प्रेरणा से प्रेरित होकर पंडित अजय मिश्रा जी के मार्गदर्शन में संपन्न होने जा रहा हैं इस पुनीत अवसर पर आप सभी श्रद्धालु भक्तगण सपरिवार सादर आमंत्रित हैं l प्रधान पुजारी पंडित अजय मिश्रा पंडित अविरल मिश्रा नीरज मिश्रा हनुमान मंदिर बरगवां।

(कार्यक्रम विवरण)

19 जनवरी 2024 कलश यात्रा पंचांग पूजन राम कथा प्रारंभ,20 जनवरी 2024राम विवाह आदि कथा,21 जनवरी रावण संहार अयोध्या आगमन कथा,22 जनवरी प्रतिष्ठा महोत्सव पूर्णाहुति भंडारा कथा स्थल श्री सिद्ध हनुमान मंदिर बरगवां धाम तहसील जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश।कथावाचक पूज्य आचार्य सत्यम दुबे जी महाराज
उज्जैन नगरी 7509543499,7000651806
आचार्यगण- पंडित नीरज मिश्रा जी,आचार्य राम सुशील मिश्र जी,आचार्य राज नारायण मिश्र जी,आचार्य विक्रम पाठक जी,आचार्य दीपक पयासी जी होंगे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?