आपसी रंजिश में मारपीट संजीव हुआ लहू-लुहान,पुलिस लगाई अर्ध धारा डॉक्टर रिपोर्ट बना बहाना
अनूपपुर/जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है चारों ओर सामाजिक तत्वों के द्वारा आपराधिक प्रवृत्तियां फैलाई जा रही है कुल मिलाकर समस्त लॉयन ऑर्डर का उल्लंघन देखने को मिल रहा है पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है तो वहीं पुलिस पर नागरिकों के द्वारा कई तरह के संदेहस्पद आरोप लगाने में भी नहीं चूक रहे हैं।
यह है मामला
एक गंभीर मामला अनूपपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य पुष्पराजगढ़ के अमरकंटक थाना क्षेत्र का है जहां पर ग्राम पंचायत खजुरवार निवासी संजीव कुमार नागवंशी पिता पन्नालाल नागवंशी उम्र 32 वर्ष ने एफआईआर थाने में दर्ज करते हुए बताया है कि फरियादी स्वयं थाना अमरकंटक हमराह अपनी पत्नी खलेश्वरी नागवंशी,पिता पन्नालाल नागवंशी, मौसी मां ननकी बाई और भान सिंह बनावल के साथ थाना उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 29.4.2024 को शाम करीब 5:00 बजे मेरी पत्नी खलेश्वरी के पीछे जहां पर मकान बनाने के लिए प्लेथ लगा था वहां पर थी उसी समय मनोज, राधेश्याम, शिवहनिया बाई जाकर लड़ाई झगड़ा मारपीट कर रहे थे आवाज सुनकर मैं जाकर देखा तो मेरी पत्नी के गला को मनोज दबाकर रखा हुआ था उसे धक्का देकर अलग किया तो मनोज,राधेश्याम मुझे मां बहन की बुरी बुरी गाली देते हुए शिवहनिया बाई मुझे तथा मेरी पत्नी को हाथ झापड़ से मारपीट करने लगी उसी समय मेरी पत्नी वहां से बच्चे को लेकर चली गई तो मनोज मुझे फावड़ा से मारा इस समय शिव कुमार नागवंशी भी आ गया वह भी मुझे गाली गलौज कर मेरे साथ हाथ झापड़ से मारपीट किया मारपीट से मेरे बाएं तरफ सिर में लगा जिससे खून निकलने लगा तभी राधेश्याम लाठी से मेरे साथ मारपीट किया जो मेरे पीठ में लगने से निशान आ गया है मेरी पत्नी के साथ मनोज व राधेश्याम मारपीट किए जिससे मेरी पत्नी के गला सीना दाहिने हाथ कंधा में चोट लगी है तीनों कह रहे थे कि आज बच गए किसी दिन तुम्हें जान से खत्म कर दूंगा और इसी तरह धमकी देते रहे।उक्त मौके पर नानकी बाई, पांचोबाई,राजेश देखे व सुने हैं रिपोर्ट करता हूं और कार्यवाही चाहता हूं की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अर्थ धारा लगाकर पुलिस झाड़ रही पल्ला
प्रार्थी एवं परिजन में पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया है कि आरोपी मनोज नागवंशी,राधेश्याम नागवंशी, शिवहनिया बाई नागवंशी एवं शिवकुमार नागवंशी को बचाने के लिए पुलिस के द्वारा साधारण व अर्थ धारा 294,323,506,34 लगाकर मामला पंजीबद्ध की है। जबकि प्रार्थी संजीव कुमार को लोहे के धारदार फावड़ा से हमला करने के कारण लंबा चौड़ा कटा हुआ चोंट आया है और अत्यधिक रक्त स्राव भी हुआ है जिसके कारण अभी भी वह अस्पताल में इलाज करा रहा है पुलिस के द्वारा डॉक्टर रिपोर्ट का बहाना बता कर हाफ मर्डर का केस नहीं लगा रही है जबकि रक्तस्राव होने के पश्चात एफआईआर दर्ज धारा के अतिरिक्त अन्य धारा भी बढ़ाया जाना न्याय संगत रहता। वर्तमान में प्रार्थी जिला अस्पताल अनूपपुर में अपना इलाज कर रहा है एवं आगे की कार्यवाही व न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर को अपना आवेदन प्रस्तुत किया है।
इनका कहना है:-
यह मामला हमारे संज्ञान में है हमारे द्वारा उक्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर ली गई है अपराध धाराएं डॉक्टर रिपोर्ट के आधार पर लगाई गई है कार्यवाही की जा रही है।
कलीराम परते थाना प्रभारी अमरकंटक