स्वेच्छाचार नौकरशाह की वजह से प्रताड़ित हो रहे लोग,भुगतान के लिए भटक रहे दरबदर
अनूपपुर / जिले के अधिकांश आई ए एस लॉबी द्वारा की जा रही कार्यों को टालमटोल वर्तमान में अनूपपुर जिले में चार आईएएस अधिकारियों पदस्थ है। इनमें से अधिकांश अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को तानाशाही रवैया से कार्य करना एवं अपने डेली रूटीन का कार्यों में टालमटोल करना या कार्य को लंबा खींचना यह इनकी पहचान बन चुका है अभी कुछ दिनो पूर्व क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक अधिकारी को जनता के बीच डाटते हुए कहा गया तुम चुप रहो कुछ डिपार्मेंटों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश डिपार्टमेंट को इन अधिकारियों में केवल और केवल कमियां नजर आती हैं कार्य देने के बाद उसके प्रगति रिपोर्ट बिना देखे हुए उनको भरी सभा में बेइज्जत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा जाता जिससे कि जिले के अधिकांश अधिकारी मानसिक रूप से दुखी हैं और यही दुख उनके कार्य में भी देखा जा सकता है जिससे जनता का कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है अभी वर्तमान मे एक कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा एक आईएएस ऑफिसर पर बेइज्जत करने का आरोप लगाया गया यह जांच मानवाधिकार को स्वतः ही संज्ञान में लेना चाहिए ।वर्तमान समय में अनूपपुर जिले के अधिकांश कर्मचारी इनके रवैया से मानसिक रूप से दुखी हैं जब कुछ अधिकारियों से अपने रूटीन वर्क और अपने कर्मचारियों को संभालने में असमर्थ हैं तो वह समय निकालकर क्षेत्र का विकास कैसे करेंगे 2020 में हुए निर्वाचन का टेंट वाले को बिल भुगतान न होने की स्थिति में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा , कुछ परिवहन का बिल अभी तक बकाया है और कुछ अधिकारी कर्मचारी को अपने पेमेंट के लिए कोर्ट का शरण लेना पड़ा अब ऐसे में बात यह है कि इन अधिकारियों के लापरवाही का नतीजा है कि एक व्यापारी और एक कर्मचारी को कोर्ट का शरण लेना पड़ा काश ऐसी निष्क्रिय अधिकारी किसी भी जिले को ना मिले तो जिले का विकास संभव हो पूर्व में भी कुछ अधिकारियों के विरोध करके उनके पूर्व स्थान से स्थानांतरित किया गया था ।
बिल भुगतान हेतु यूनिक कंप्यूटर का कलेक्टर से गुहार
यूनिक कंप्यूटर चेतना नगर अमरकंटक रोड अनूपपुर के द्वारा दिनांक 6 जून 2024 को कलेक्टर जिला अनूपपुर के नाम पर निवेदन पत्र सोपा है जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्रार्थी राम भजन पटेल यूनिक कंप्यूटर अनूपपुर द्वारा मुख्य कार्यपरण अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर एवं ई गवर्नेंस प्रबंधक जिला अनूपपुर के मौखिक आदेश अनुसार में 2023 में निम्नलिखित सामाग्री प्रदाय किया गया जिसका विवरण है एचपी डेस्कटॉप ऑल इन वन 7 नग,एचपी प्रिंटर लेजर टेक 2606- 7 नाग एचपी डेस्कटॉप वेबकाम लोगीटेक बीसीसी 950 – 2नग,चैटी 50-1 नग जिसकी कुल राशि 12 लाख 94हजार 1सौ रुपय है। श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी उपरोक्त समस्त सामग्री लोन में लेकर के प्रदाय किया है कृपया बिल भुगतान कराए जाने का महान दया करें जिससे प्रार्थी लोन राशि का भुगतान कर सके। ज्ञात होगी इस तरह के स्वेक्षाचारी नौकरशाह अधिकारियों की वजह से दुकानदार अपने बिल भुगतान हेतु,कर्मचारी अपने वेतन हेतु दर-दर भटकने को मजबूर है आखिर वह अपने परिवार का जीवन यापन किस आधार पर करें। अपना हक का पैसा प्राप्त करने के लिए लोग कहीं न्यायालय के चक्कर काट रहे हैं तो कहीं वरिष्ठ कार्यालय के लेकिन फिर भी इन जिम्मेदार आला अफसर के कान में जूं तक नहीं रेंगता।