शा.आईटीआई कोतमा के प्राचार्य छात्रों के साथ फूहड़ गाने में नाचते हुए उठा रहे लुत्फ विडियो हुआ वायरल 

Share this post

शा.आईटीआई कोतमा के प्राचार्य छात्रों के साथ फूहड़ गाने में नाचते हुए उठा रहे लुत्फ विडियो हुआ वायरल 

26 जनवरी पर “इश्क दीवाने और हांथ का मैला” गाने पर लगा रहे ठुमका

अनूपपुर/अभी हाल ही में कोतमा आईटीआई कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होता हुआ मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो इसी वर्ष 26 जनवरी 2024 का है जिसमें शासकीय आईटीआई कॉलेज कोतमा के छात्र छात्रा के साथ प्रभारी प्राचार्य योगेश बैगा का फूहड़ गाने में भरपूर नाचते और थिरकते हुए लुत्फ उठाने का नजारा देखने को मिल रहा है। उक्त वीडियो में कॉलेज के अंदर छात्र-छात्रा और प्राचार्य के डांस करने के दौरान हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक भी जगह-जगह लगा नजर आ रहा है प्रमुख विषय यह है कि जब विद्या और ज्ञान के मंदिर के मुखिया ही ऐसे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर घटिया हरकत करते नजर आए तो हमारे देश का भविष्य क्या होगा 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व को प्राप्त करने के लिए अंग्रेजों की गुलामी से बाहर आने के दौरान न जाने हमारे देश के कितने वीर सपूत शहीद हो गए और उन्हीं के प्राप्त किए गए इस स्वतंत्र राष्ट्र के विकास के गाथाओं को बुनने का काम लगातार किया जा रहा है और छात्र-छात्राओं के बीच इस दिन को याद करने के लिए जानकारी दी जाती है लेकिन शासकीय आईटीआई कॉलेज कोतमा के योगेश बैगा जैसे प्राचार्य जो छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा ज्ञान व सामाजिक व्यवहार की बातें ना सिखाते हुए फूहड़ गाने पर डांस करवा रहे हैं और स्वयं भी उसमें शामिल होकर डांस कर रहे हैं। समस्त राष्ट्र में 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के दिन चारों ओर भारत माता की जय के नारों के साथ देशभक्ति सदाबहार गीत संगीत के बीच सभी लोग मनमुग्ध मग्न होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सम्मान करते हुए उत्सव मनाते हैं चाहे वह शासकीय सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर सभी जगह इसका पालन किया जाता है परंतु कोतमा आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य योगेश बैगा शासकीय सेक्टर में छात्रों को गलत दशा व दिशा देते हुए “इश्क दीवाने और हाथ का मैला” जैसे गानों में नाचते थिरकते नजर आ रहे हैं और राष्ट्र के गौरवपूर्ण संविधान को ठेंगा दिखा कर माखौल उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। ज्ञान के मंदिर के मुखिया का जब यह हाल है तो वहां के छात्र-छात्राओं का क्या भविष्य होगा यह तो सोचने में ही अत्यंत निंदनीय प्रतीत होता है। शासन प्रशासन को इस वीडियो को संज्ञान लेकर ऐसे आसामाजिक कृत्य के जिम्मेदार प्राचार्य के प्रति उचित जांच करते हुए तत्काल पद से पृथक करने जैसा महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता है। हालांकि इस वीडियो का एपीआर न्यूज एवं अखबार बराबर प्रूफ नहीं करती क्योंकि वायरल के माध्यम से प्राप्त हुई है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!