दमोह में श्रीबागेश्वर धाम महाराज की रामकथा की तैयारियां जोरों पर,

Share this post

दमोह। दमोह विधायक अजय कुमार टंडन द्वारा आगामी 24 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली श्री राम कथा कार्यक्रम की भव्य तैयारियां जोरों पर चल रही है। दमोह के होमगार्ड ग्राउंड पर श्री बागेश्वर धाम से पधार रहे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से होने वाली श्री राम कथा की तैयारियों के संबंध में आज होमगार्ड ग्राउंड पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जहां आयोजन के प्रयोजन की संपूर्ण जानकारी दी गई। शहर में लंबे समय बाद हो रहे इतने बड़े कार्यक्रम की तैयारियों में श्री बागेश्वर धाम के हजारों भक्तों दिन-रात जुटे हुए हैं। होमगार्ड मैदान पर लंबा चौड़ा पंडाल लगाया जा रहा है, इसके अलावा आसपास के मैदानों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होने वाली श्री राम कथा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। कार्यक्रम के आयोजक अजय टंडन ने बताया है कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है और संपूर्ण व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी है। 24 दिसंबर को श्री राम कथा की कलश यात्रा आशीर्वाद गार्डन से प्रारंभ होकर होमगार्ड मैदान पर संपन्न होगी,

Sonu Athya
Author: Sonu Athya

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!