खेल से होता है सर्वांगीण विकास और खिलाड़ी भावना होती है एकता की सूत्रधार:-जितेंद्र सिंह

Share this post

खेल से होता है सर्वांगीण विकास और खिलाड़ी भावना होती है एकता की सूत्रधार:-जितेंद्र सिंह

अनूपपुर/जिले के बरगवां अमलाई क्षेत्र अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब विवेक नगर के तत्वावधान में आयोजित क्षेत्रीय क्रिकेट मैच का समापन बिगड़ दिवस संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद उत्कृष्ट समाजसेवी जितेंद्र सिंह चचाई रहे। श्री सिंह ने मुख्य अतिथि के आसंदी से से खिलाड़ियों के लिए अपने वक्तव्य के रूप में उनके लिए कहा कि खेल से होता है सर्वांगीण विकास खिलाड़ी भावना संपूर्ण जीवन एकता को बनाए रखती है उन्होंने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की तथा खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे खेलों के विविध आयोजनों के माध्यम से अपने खिलाड़ी भावना और खेल प्रतिस्पर्धा में अग्रसर रहे एवं आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।₹5000 की नगद राशि प्रदान की गई। जिसे देखकर खिलाड़ी साथियों में जबरदस्त उत्साह दिखा फाइनल मैच में विवेक नगर तथा शहडोल के मध्य खेला गया जिसमें विवेक नगर की टीम विजेता रही खिलाड़ी श्यामू विवेक नगर को मैन ऑफ द मैच तथा सभी खिलाड़ियों को आकर्षक पारितोषिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह चचाई के कर कमल के द्वारा वितरित किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच के समापन के बाद एफसीसी विवेक नगर के अब्दुल कलाम सोनू संतोष सिंह परिहार एवं अन्य आयोजक मंडल के सभी सदस्यों ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं मुख्य अतिथि से भविष्य में भी इस प्रकार खिलाड़ियों युवा साथियों समाजसेवियों कि जिस प्रकार हमेशा सहयोग करते रहते हैं इस प्रकार सहयोग करने का आग्रह किया।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?