विकास का संकल्प लेकर राष्ट्रहित में हिमाद्री सिंह को विजई बनाएं:- जितेंद्र सिंह
अनूपपुर/मध्य प्रदेश के शहडोल संसदीय क्षेत्र का चुनावी आगाज अपने चरम पर है और मात्र दो दिनों बाद मतदान होना है और इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी व अन्य दल के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जोश खरगोश के साथ लगे हुए हैं। वर्तमान लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह को विजय श्री दिलाने हेतु शिक्षा विद वरिष्ठ उत्कृष्ट समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह का अनूपपुर के ग्रामीण अंचलों में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह के पक्ष में मतदान करने के लिए आग्रह कर रहे हैं समाज सेवी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रहित में मुद्दा सर्वोच्च है संपूर्ण राष्ट्र विश्व के मजबूत नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों से तथा जनहितैशी कार्य किसनो सैनिकों बहन बेटियों एवं सर्वहारा वर्ग के हित में अनेक कार्य किए जा रहे हैं जिससे संपूर्ण राष्ट्र गौरवान्वित है समूचे विश्व के राष्ट्र में नरेंद्र मोदी जी ने भारत की अलग पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आज भारत देश आर्थिक विकास में विश्व में अपनी अलग पहचान बनाकर पांचवें नंबर पर है टेक्नोलॉजी शिक्षा स्वास्थ्य कृषि रक्षा के क्षेत्र में संपूर्ण राष्ट्र में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि अर्जित की है उत्कृष्ट समाजसेवी श्री सिंह ने बताया है कि श्रीमती हिमाद्री सिंह जी का शहडोल संसदीय क्षेत्र के विकास में अनेक योगदान रहा है जनमानस के विभिन्न मांगों की पूर्ति के लिए उन्होंने केंद्र में आवाज बुलंद की परिणाम रहा कि शहडोल नागपुर ट्रेन तथा कोरोना काल में विभिन्न रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज बंद कर दिए गए थे उन्हें पुन प्रारंभ कराया गया श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर निराकरण कराया गया संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र का सघन जनसंपर्क तथा जनता से निरंतर संवाद स्थापित कर लोकसभा संसदीय क्षेत्र को गौरवान्वित करने में अहम भूमिका निभाई है श्री सिंह ने ग्रामीण अंचल एवं शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से निवेदन कर कहा कि कृपया राष्ट्र विकास का संकल्प लेकर के राष्ट्रीय हित में लोकसभा संसदीय क्षेत्र की भाजपा से योग्य प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह को अपना अनमोल मत प्रदान कर भारी मतों से विजय श्री दिलाने में सहयोग प्रदान करें।