कोलायांचल ताम्रकार बंधुओं का कबाड़ के काम में मचा रहा है तबाही *रोज लाखों का लोहा कबाड़ चोरी कर बना रहे है सिस्टम*

Share this post

 

*कोतमा=. कोतमा क्षेत्र में इन दिनों ताम्रकार बंधुओं का कबाड़ चर्चा में हैं और दम भरकर किसी नेता जी का हवाला देता दिखाई दे रहा वहीं आजकल ताम्रकार बंधु जो अपना गैंग बनाकर एसईसीएल कालरी वा अन्य जगहों से बेशकीमती लोहा वा कलपुर्जों को बेचकर करोड़ों का बारा न्यारा कर रहा है पूर्व में कई बार कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की गई पर क्या कार्यवाही हुई यह बड़ा सवाल उठता है वहीं कबाड़ी कई बार नेता जी का दम भरते थकता नहीं कहीं ना कहीं चंदे की सह पर कबाड़ी रद्दी की दुकान के नाम पर बड़े पैमाने पर एक अपना अलग ही विरासत करना चाहता है जहां चंदे के दम पर शासन प्रशासन को नुकसान तो पहुंच ही रहा वहीं नगर पालिका कोतमा क्षेत्र में गैंग बनाकर अब लोगो को कबाड़ के धंधे में लगा रहा है आखिरकार रद्दी की दुकान से चला रहा कबाड़ का रैकेट.प्लास्टिक के अंदर छिपाता है चोरी का कबाड़. वहीं पूर्व में त्योहारों का सीजन आते ही छोटे छोटे नाबालिगों से भी कबाड़ बिनबाने का काम भी शुरू किया गया था जिसकी शिकायत पूर्व थाना प्रभारी को दी गई पर शायद कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति की गई और दिखावा किया गया कहीं ना कहीं कोतमा थाना क्षेत्र में कबाड़यों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं पर ना ही जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करती ना ही नजदीकी पुलिस थाना.वही सूत्रों की माने तो इन कबाड़ के ठीहो का विरोध अब स्थानीय लोग कर रहे हैं अगर यही रवैया रहा तो जल्द ही अवैध कामों के रोकथाम के लिए कोतमा क्षेत्र में प्रशासन को आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है पर कहीं ना कहीं पुलिस को ताम्रकार बंधु कबाड़ व्यापारी दिखा रहा ठेंगा और थाना कोतमा साधा हुआ है चुप्पी.*

APR NEWS
Author: APR NEWS

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!