जैतहरी स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के परिजन से ड्यूटी नर्स की गुंडागर्दी चिकित्सक नदारत

Share this post

 

 

 

अनूपपुर =जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी का मामला जहां पर इलाज कराने गए मरीज के परिजनों से ड्यूटी नर्स के द्वारा गुंडागर्दी करते हुए मारपीट पर उतारू और अभद्रता की गई है चिकित्सक भी उपलब्ध नहीं मिले अपने कमरे से इलाज करने का निर्देश देते रहे।आपको बता दें कि एक मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी का है जहां पर विगत दिनांक 10 अप्रैल 2024 को रात्रि 12:00 बजे टाइफाइड मलेरिया से ग्रसित मरीज मेघा रानी मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी आदर्श ग्राम जैतहरी को उनके पिता हरिमोहन मिश्रा के द्वारा उपचार हेतु एडमिट कराया गया था जांच एवं दवा करने का निर्देश डाक्टर दास के द्वारा अपने कमरे से परिजन को दिया गया और साथ ही अस्पताल में उपस्थित नर्स को निर्देशानुसार कार्य करने को कहा गया जिस पर परिजन ने ड्यूटी नर्स जिनका नाम रुचि बताया जा रहा है वह इलाज करने के नाम पर परिजनों से गुंडागर्दी व अभद्रता पर उतारू हो गई परिजनों के कई बार मिन्नते करने के बावजूद भी वह छुट्टी का बहाना बताकर अपने कर्तव्य से विचलित होती वायरल वीडियो में नजर आ रही है जबकि परिजनों ने बताया है कि हमारे द्वारा कई बार चिकित्सक को इस संबंध में जानकारी दी गई फिर भी उक्त रुचि नाम के नर्स के द्वारा लगातार हमारे साथ अभद्रता किया गया एवं इलाज के नाम पर कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि अन्य उपस्थित नसों के द्वारा बाद में सहयोग किया गया। इस संबंध में मीडिया के द्वारा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्याम से मिलकर बात करना चाहा तो वह उपस्थित होने के बावजूद भी कार्यालय से अचानक लापता हो गए कुल मिलाकर जैतहरी स्टाफ के अधिकारी कर्मचारी सभी अपने कर्तव्य परायणकता से भागते नजर आ रहे हैं। ऐसे में कोई भी व्यक्ति इनके स्वेक्षाचारिता का शिकार हो सकता है जिस पर शासन प्रशासन को अमल करने की आवश्यकता है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!