लोचन मे छत्तीसगढ़िया ओलंपियाड का आयोजन

Share this post

 

कवर्धा:- ग्राम पंचायत लोचन में छत्तीसगढ़ शासन के आदेशों को ध्यान मे रखते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपियाड खेल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे महिलाएं व पुरुष वर्ग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम गेगड़ा ,डौकाबांधा ,देवरी के प्रतिभागियों ने भाग लिया इन प्रतियोगिताओं में पुरुष वर्ग से एंपायर के रूप में श्री कवल धुर्वे व श्री दिनेश निषाद कार्यक्रम को गति प्रदान कर रहे थे तथा महिला वर्ग में शासकीय प्राथमिक शाला लोचन के प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा साहू तथा शासकीय प्राथमिक शाला देवरी के प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमलता शर्मा एक अच्छे एंपायर के रूप में कार्यक्रम को गति प्रदान कर रहे थे जिसमें कबड्डी में प्रथम स्थान लोचन को प्राप्त हुआ वह द्वितीय पुरस्कार गेगड़ा को मिला इसी तरह महिलाओं का भी कबड्डी खो खो रसा खींच फुगड़ी का खेल रखा गया जिसमें गांव के दो महिला ग्रुप कबड्डी खेले जिसमें महामाया पारा प्रथम स्थान प्राप्त किए हुए डबरा पारा द्वितीय स्थान प्राप्त किए इसी तरह रस्साकशी में भी महामाया पारा ने प्रथम स्थान तथा दूसरे स्थान डबरा पारा ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीपीयूष सिह ठाकुर सम्मानीय जनपद सदस्य व ग्राम पंचायत लोचन के सरपंच श्रीमती गंगोत्री धुर्वे ,शिवचरण धुर्वे जैतराम सिन्हा व पूर्व सरपंच छबिल निषाद ,धनौरा पंचायत के सरपंच बद्री प्रसाद चंद्रावंशी, हेमचंद साहू रामफल साहु ,जितेंद्र साहू राजकुमार निषाद दुलेश सुरेश साहू ,अंजोरी निषाद अनिल साहू, छन्नूलाल धुर्वे पवन पाल ,दीनू निषाद घनश्याम साहू उपस्थित थे सभी कार्यक्रम प्राथमिक शाला लोचन प्रांगण में हुआ जिसमें समस्त आयोजन व समन्वय और देखरेख शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक  गौतम साहू व  योगेंद्र चंद्रवंशी के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ समस्त ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा व समस्त ग्राम वासियों ने इस तरह के विलुप्त होती छत्तीसगढ़ की संस्कृति और खेल को जीवित रखने के दिशा में सफल प्रयास हेतु सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ved Sahu
Author: Ved Sahu

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!